×

टीम इंडिया को सपोर्ट करने सारा तेंदुलकर पहुंचीं ऑस्ट्रेलिया, तस्वीर वायरल

सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने मैदान की तरफ जाती नजर आ रही थीं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 14, 2024 12:39 PM IST

Sara tendulkar in Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच खेल रही है. खेल के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को इस मैच में सपोर्ट करने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ब्रिस्बेन में मौजूद थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बारिश की वजह से खेल में दो बार बाधा आई, मगर इस मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. सारा तेंदुलकर भी इस दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करते नजर आई.

टीवी पर दिखी सारा तेंदुलकर की झलक

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर के दौरान सारा तेंदुलकर की झलक टीवी पर फैंस को देखने को मिली. सारा को स्टैंड में बैठे हुए देखा गया और उनके पीछे भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और जहीर खान भी नजर आ रहे थे. स्टेडियम से सारा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा तेंदुलकर भारतीय टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में मैच देखने आई है, इससे पहले भी उन्हें कई बार भारतीय टीम के मुकाबले के दौरान स्पॉट किया गया है.

TRENDING NOW

इंस्टाग्राम पर शेयर किया था वीडियो

खेल के पहले दिन यानि शनिवार की सुबह सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने मैदान की तरफ जाती नजर आ रही थीं.