×

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए सरफराज अहमद को मिला बड़ा तोहफा

सरफराज अहमद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 4, 2017 6:02 PM IST

सरफराज अहमद © Getty Images
सरफराज अहमद © Getty Images

पाकिस्तान को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान सरफराज अहमद को वनडे और टी20 के साथ साथ टेस्ट टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने प्रधानमंत्री आवास में आयोजित समारोह के दौरान ये घोषणा की। इस समारोह के दौरान सरफराज के साथ साथ पूरी पाकिस्तानी टीम मौजूद थी। मिसबाह उल हक के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोई कप्तान नहीं चुना गया था। अब सरफराज सभी प्रारूपों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे।

सरफराज ने साल 2016 टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी। वहीं अजहर अली के कप्तान पद से हटने के बाद उन्हें वनडे की कप्तानी भी सौंप दी गई। सरफराज ने खुद को सीमित प्रारूप में एक सफल कप्तान साबित किया है, उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। अब देखना होगा लंबे प्रारूपों में वह किस तरह टीम का नेतृत्व करते हैं। सरफराज पर सात साल तक इस पद पर रहे पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक की जगह लेने की जिम्मेदारी है। [ये भी पढ़ें: इंडिया अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़!]

TRENDING NOW

सरफराज के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक केवल 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2,089 रन बनाए हैं। सरफराज के नाम केवल तीन टेस्ट शतक हैं। अक्टूबर से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज बतौर टेस्ट कप्तान सरफराज की पहली सीरीज होगी।