×

पाकिस्तान को बड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ डेढ़ महीने क्रिकेट से दूर

शादाब को यह चोट इस हफ्ते के शुरू में नेपियर में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 26, 2020 4:49 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) बायीं जांघ में चोट लगने के कारण अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। डॉक्टरों ने शादाब को न्यूजीलैंड में एमआरआई स्कैन के बाद छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है।

Boxing Day Test : लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों को सराहा, बोले-नई रणनीति…

शादाब को यह चोट इस हफ्ते के शुरू में नेपियर में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी। वह चोट के कारण पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में भी नहीं खेल पाये थे लेकिन टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि यह चोट उससे अलग है।

सलीम ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘छह हफ्ते बाद मेडिकल पैनल उनकी चोट का आकलन करेगा जिसके बाद ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर फैसला होगा।’

Australia vs India, 2nd Test, Day 1: स्टंप तक टीम इंडिया का स्कोर 36/1

TRENDING NOW

वह न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम के साथ ही रहेंगे। पाकिस्तान को 26 जनवरी से 14 फरवरी तक दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 के लिये दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है।