×

अफरीदी बने यूरो टी-20 सलैम लीग के आइकन खिलाड़ी

शाहिद को यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी चुना गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 22, 2019 10:10 AM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफरीदी का जलवा अब तक जारी है। टी20 क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही तमाम लीग में वह खेलते नजर आते हैं। अब शाहिद को यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी चुना गया है।

इस लीग में शाहिद के अलावा दक्षिण अफ्रीका के उप कप्तान जेपी डुमिनी और आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले उनके टीम साथी इमरान ताहिर सहित छह खिलाड़ी टूर्नामेंट के मार्की खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे।

पढ़ें:- ICC विश्व कप 2019: इंग्लैंड रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम

तीन सप्ताह तक चलने वाला यह टूर्नामेंट आयरलैंड, स्कॉटलैंड और होलैंड्स में 30 अगस्त से शुरू होगी। आफरीदी के अलावा शेन वॉटसन, ब्रैंडन मैक्कुलम, राशिद खान, डुमिनी, ताहिर, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची मार्की खिलाड़ी के रूप में लीग से जुड़ेंगे।

लीग के बाकी दो आइकन खिलाड़ी और एक मार्की खिलाड़ी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। लीग में आयरलैंड से डब्लिन और बेलफास्ट, स्कॉटलैंड से एडिनबर्ग और ग्लास्गो तथा हॉलैंड्स से एम्सटर्डम और रोट्टेरडम की टीमें ड्राफ्ट के जरिए इन खिलाड़ियों को चुनेगी।

पढ़ें:- मैच पलट सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी: रवि शास्त्री

TRENDING NOW

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले आफरीदी ने कहा, “मैं पहले भी लिशेस्टरशायर, डर्बीशायर और केंट के लिए खेल चुका हूं। मुझे उम्मीद है कि वैसी ही पिचें वहां भी होंगी।”