This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शाहिद आफरीदी के पसंदीदा बल्लेबाज हैं विराट कोहली-रोहित शर्मा, जानिए पूरी डिटेल
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से अधिक रन बना चुके हैं जबकि रोहित शर्मा वनडे में 3 दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 2, 2020 12:31 PM IST

कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic)के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सफल टेस्ट सीरीज आयोजित करने के बाद अब आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) इनदिनों सोशल मीडिया ट्विटर पर फैंस के सवालों का जमकर जवाब दे रहे हैं. आफरीदी ने हाल में एक सवाल-जवाब का सेशन आयोजित किया था जिसमें उन्होंने फैंस के कई प्रश्नों के खुलकर जवाब दिए.
Kohli and Rohit Sharma
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 29, 2020
एक फैंस ने आफरीदी से उनके पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज के बारे में नाम जानना चाहा तो इस पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लिया. कोहली और रोहित पिछले कुछ वर्षों से टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. मॉडर्न क्रिकेट में ये दोनों बल्लेबाजों ने लगातार रन बना रहे हैं.
एक्टिव क्रिकेटर्स में कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से उपर है. उधर हिटमैन (Hitman) रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 3 डबल सेंचुरी जड़ी है.
31 वर्षीय कोहली ने अब तक 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. अब उनकी नजर दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है.
TRENDING NOW
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) ने 2019 वर्ल्ड कप (2019 World Cup) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 9 मैचों में कुल 648 रन बनाए थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित पिछले वर्ष 28 वनडे में 1490 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.