×

सर गैरी सोबर्स बोले, शाई होप है एक क्‍लास खिलाड़ी

वेस्‍टइंडीज दौरे पर इंग्‍लैंड को मेजबान टीम के साथ तीन टेस्‍ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 21, 2019 10:11 PM IST

वेस्‍टइंडीज के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स बल्‍लेबाज शाई होप के खेल से खासे प्रभावित हैं। सोबर्स शाई होप को एक क्‍लास बल्‍लेबाज मानते हैं। स्काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गैरी सोबर्स ने कहा, “मैंने पहली बार शाई होप को उस वक्‍त देखा था जब क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के प्रेसिडेंट ने मुझसे चार-पांच सप्‍ताह के लिए टीम को कोचिंग देने का आग्रह किया था। मैंने उनके खेल को देखते ही कहा था कि ये होता है क्‍लास खिलाड़ी।”

पढ़ें:-  ‘नए प्रतिशोध के साथ वापस आ गए हैं पुराने महेंद्र सिंह धोनी’

गैरी सोबर्स को अपने समय में वेस्‍टइंडीज के स्‍टार ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता था। उन्‍होंने 93 टेस्‍ट मैच में 235 की औसत से 8,032 रन बनाए हैं। उन्‍होंने कहा, “वेस्‍टइंडीज को कुछ सप्‍ताह के लिए कोचिंग देने के दौरान मैंने शाई होप के खेल को देखा था। तभी से मैं उनसे काफी प्रभावित हूं। होप का एक शॉट ऐसा भी है जिसे मैं उनसे अलग नहीं करना चाहूंगा क्‍योंकि इस शॉर्ट को वो बार-बार खेलते हैं। वो ऑफ स्पिनर को मिड ऑफ की तरफ खेलने का प्रयास करते हैं।

पढ़ें:-  हार्दिक पांड्या, केएल राहुल पर लगे बैन से असहमत हैं एलेन बॉर्डर

TRENDING NOW

सोबर्स ने कहा, ” दो-तीन सप्‍ताह तक उन्‍हें देखने के बाद मैंने बस इतना कहा शाई ये तुम्‍हारा शॉट है। इसे जाने मत देना। किसी को भी इस शॉट को खुद से अलग मत करने देना। ये मेरी कोचिंग पॉलिसा का हिस्‍सा है। मैं सिर्फ खिलाड़ी के खेल में सुधार की कोशिश करता हूं। उनके प्राकृतिक खेल के तरीके में बदलाव करने का प्रयास नहीं करता। आज के समय के कोच खिलाड़ी से कहते हैं कि ये खराब शॉर्ट है। इस तरह नहीं उस तरह से खेलो। मुझे लगता है कि आज के समय में कोचिंग के कुछ तरीके गलत हैं।”