×

इसलिए अल्लाह ने आपको जलील किया', अफगानिस्तान को यह क्या बोल गए शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान टीम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने इसलिए अफगानिस्तान को सजा दी क्योंकि उनका व्यवहार अच्छा नहीं था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 8, 2022 4:12 PM IST

शारजाह: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। बुधवार को शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर तक पाकिस्तान को बैकफुट पर रखा। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी काफी गर्मागर्मी देखी गई। पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद के साथ झगड़ा हो गया। मैच के बाद भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस के बीच झगड़ा हो गया।

नसीम शाह पाकिस्तानी जीत के हीरो रहे। उन्होने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाए।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने आसिफ अली-फरीद अहमद की घटना का जिक्र करते हुए अख्तर ने कहा कि यह अफगानिस्तान की हार का एक अहम कारण था। अख्तर ने कहा, ‘एक देश के तौर पर उनके मुश्किल वक्त में हमने अफगानिस्तान को प्यार और समर्थन दिया। आसिफ अली को आउट करने के बाद कैसा बर्ताव किया। किसने उन्हें धक्का दिया और यहां तक कि गाली दी?’

TRENDING NOW

अख्तर ने कहा, ‘आप क्रिकेट खेलें, अपना जोश और जुनून दिखाएं लेकिन इस तरह की हरकतें तुम्हें नहीं करनी चाहिए इसलिए अल्लाह ने आपको सजा दी, इसलिए अल्लाह ने एक पठान को दूसरे पठान से छक्का मरवाके जलील किया, और रोते हुए गई अफगानिस्तान टीम।’