×

'हमें अंडरडॉग समझा जा रहा था, हर मैच से पहले हम भी इसी तरह सोचने लगे थे'

बैंगलुरू को हराकर दिल्‍ली ने प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 28, 2019 11:36 PM IST

बैंगलुरू को 16 रन से हराकर दिल्‍ली ने आईपीएल 2019 के प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। साल 2012 के बाद ये पहली बार है जब दिल्‍ली प्‍लेऑफ मे पहुंची है। मैच के बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमें अंडरडॉग समझा जा रहा था। हम हर मैच शुरू होने से पहले स्‍वयं भी इसी तरह से सोचते थे।

पढ़ें:- दिल्‍ली से हार के बाद कोच नेहरा ने उमेश यादव की गेंदबाजी पर उठाए सवाल

श्रेयस अय्यर ने कहा, “ये बेहद अच्‍छा अहसास है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करना चाहते थे। ऐसे में आज ये जानकर मैं काफी संतुष्‍ट हूं कि हम क्‍वालीफाई कर चुके हैं। ये काफी महत्‍वपूर्ण है कि हम अपने गेंदबाजों को अपना काम करने दें और ज्‍यादा उसमें दखल न दें। बल्‍लेबाजों पर भी ये लागू होता है।”

पढ़ें: पंजाब- हैदराबाद के लिए प्‍लेऑफ की राहें नहीं हैं इतनी आसान

TRENDING NOW

दिल्‍ली की टीम इस टूर्नामेंट में 12 में से आठ मैच जीतकर अब प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। कप्‍तान ने कहा, “मैच में हर किसी ने अपनी भूमिका निभाई है और टीम को आगे लेकर गए हैं। आईपीएल में पावर प्‍ले के दौरान 50 रन बनाना काफी जरूरी हो जाता है। शिखर धवन हमारे लिए काफी अच्‍छे रहे हैं। शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम को 180 रन पार पहुंचाने में मदद की। अंत में उनकी बल्‍लेबाजी के कारण ही हम 15 रन अतिरिक्‍त बना पाए। हम आने वाले मैचों में भी ऐसी ही ऊर्जा बनाकर रखना चाहेंगे।”