×

इस दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने करियर में कभी नहीं पहना हेलमेट, कहा- मैदान पर मरना भी गंवारा

कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने शेन वॉटसन को दिए इंटरव्‍यू में किया यह खुलासा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 10, 2020 8:01 AM IST

वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज सर विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) ने खुलासा किया है कि वो मैदान पर बल्‍लेबाजी के दौरान कभी हेलमेट नहीं पहनते थे. भले ही सामने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी ही क्‍यों न की जा रही हो. कंगारू ऑलराउंडर शेन वॉटसन से बातचीत के दौरान रिचर्ड्स ने यह जानकारी दी.

विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) ने अपने वनडे करियर के दौरान 187 मैचों में 6,721 रन बनाए थे. इसी तरह 121 टेस्‍ट में उनके बल्‍ले से 8,540 रन निकले. उन्‍हें दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार माना जाता है.

विवि रिचडर्स (Sir Viv Richards) का कहना है कि खेल को लेकर उनका जुनून ऐसा था कि वेस्टइंडीज के लिये खेलते समय उन्हें मैदान पर मरना भी गंवारा था. उन्‍होंने माना कि बिना हेलमेट से खेलने के कारण उसके जोखिम से वो पूरी तरह से वाकिफ थे, लेकिन इसके बावजूद भी कभी डरे नहीं और पूरा करियर बिना हेलमेट के ही मैदान में निडर होकर बल्‍लेबाजी की.

विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards)एक पॉडकास्ट के लिए शेन वॉटसन को इंटरव्‍यू दे रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मुझे हेलमेट पहनकर खेलना पसंद ही नहीं था. ‘‘खेल को लेकर मेरे भीतर ऐसा जुनून था कि मुझे मैदान पर मरना भी मंजूर था.’’

उन्होंने कहा कि वह बेखौफ खेलने वाले दूसरे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते थे. ‘‘मैने हमेशा उन खिलाड़ियों से प्रेरणा ली है जो निर्भीक होकर खेले. फार्मूला वन रेसिंग कार चलाने वालों को देखो, उससे खतरनाक क्या हो सकता है.’

TRENDING NOW

इस पर वॉटसन ने चुटकी ली, ‘‘150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली गेंद को हेलमेट के बिना खेलना ?’’ शेन वॉटसन भी अब सक्रिय क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुके हैं. हालांकि विभिन्‍न टी20 लीग में वो अभी भी खेलते हैं. वॉटसन आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा हैं.