×

तमीम बोले- बतौर कप्‍तान मुझे शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है

श्रीलंका ने बांग्‍लादेश को पहले वनडे में 91 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 27, 2019 1:40 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इस समय तमीम इकबाल की कप्‍तानी में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया जहां मेजबान श्रीलंका ने बांग्‍लादेश को 91 रन से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पढ़ें: INDA v WIA: शाहबाज नदीम के 10 विकेट से मजबूत स्थिति में भारत

श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए थे। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 41.4 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई। चोटिल मशरफे मुर्तजा की जगह कप्‍तानी का जिम्‍मा संभाल रहे तमीम को लसिथ मलिंगा ने खाता भी नहीं खोलने दिया।

हार के बाद तमीम ने कहा, ‘ मैं थोड़ा संघर्ष कर रहा हूं। बतौर कप्‍तान मुझे अच्‍छी शुरुआत करने की जरूरत है। मुझे टीम को फ्रंट से लीड करना होगा। इस मैच में साथी खिलाडि़यों ने अच्‍छी कोशिश की। एक समय ऐसा लग रहा था कि लक्ष्‍य 350 या 360 का होगा। हमें दोबारा सोचने की जरूरत है। सीरीज में अभी दो मैच बचे हैं। उम्‍मीद है कि आने वाले मैचों में हम अच्‍छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।’

पढ़ें: बीसीसीआई के दखल के बाद शमी के वीजा को मिली मंजूरी

बांग्‍लादेश की ओर से विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 67 रन की पारी खेली जबकि सब्‍बीर रहमान ने 60 रन बनाए।

TRENDING NOW

टीम के बारे में तमीम ने कहा, ‘ टीम में शामिल सभी 15 खिलाडि़यों को लेकर मैं बहुत खुश हूं। हमें उनपर भरोसा रखना होगा। उनमें क्षमता है। उन्‍हें जिम्‍मेदारी लेनी होगी। सबसे अच्‍छी बात ये है कि हम अब भी प्रतियोगिता में बने हुए हैं।’