×

बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कुलासेकरा को सम्‍मानित करेगा SLC

श्रीलंका की ओर से नुवान कुलासेकरा ने 21 टेस्‍ट, 184 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 30, 2019 5:41 PM IST

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नुवान कुलासेकरा ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। विश्‍व के पूर्व नंबर एक इस तेज गेंदबाज ने 2017 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था।

पढ़ें: T20 में विंडीज के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

37 वर्षीय कुलासेकरा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 300 से अधिक विकेट लिए। श्रीलंका और बांग्‍लादेश की टीमें बुधवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इस मैच को कुलासेकरा के नाम समर्पित किया है।


एसएलसी ने इस मैच को देखने के लिए इस श्रीलंकाई गेंदबाज को आमंत्रित किया है। आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले जाने वाले इस मुका‍बले के बाद कुलासेकरा को सम्‍मानित किया गया जाएगा। एसएलसी ने बयान जारी कर ये बात कही है।

पढ़ें: खराब फॉर्म से गुजर रहे तमीम पूर्व कोच की शरण में पहुंचे

TRENDING NOW

हाल में लसिथ मलिंगा ने भी वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कुलासेकरा 21 टेस्‍ट, 184 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं। श्रीलंका का ये पूर्व पेसर 2007 और 2011 विश्‍व कप टीम का हिस्‍सा रहा है। दोनों मौकों पर श्रीलंकाई टीम फाइनल में हार गई थी।