×

खराब फॉर्म से गुजर रहे तमीम पूर्व कोच की शरण में पहुंचे

बांग्‍लादेश की टीम सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को श्रीलंका से भिड़ेगी

Tamim Iqbal @Getty Image (file photo)

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंग्‍लैंड में संपन्‍न विश्‍व कप में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे तमीम श्रीलंका के मौजूदा दौरे पर भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं।

पढ़ें: T20 में विंडीज के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

श्रीलंकाई दौरे पर खेले गए दो वनडे में तमीम का बल्‍ला खामोश रहा है। तमीम ने पहले वनडे में शून्‍य जबकि दूसरे मैच में 19 रन बनाए थे। नियमित कप्‍तान मशरफे मुर्तजा के चोटिल होने के बाद श्रीलंकाई दौरे पर तमीम बांग्‍लादेश टीम की कमान संभाल रहे हैं।

बांग्‍लादेश के पूर्व कोच जेमी सिडंस ने तमीम का बचाव करते हुए कहा है कि इस विस्‍फोटक ओपनर को धैर्य और किस्‍मत की जरूरत है। तमीम विश्‍व कप 2019 में महज 29.37 की ओसत से रन बना पाए थे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सिडंस के हवाले से कहा, ‘ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मैंने जो देखा है वो ये है कि सहज होने से पहले ही तमीम आउट हो जा रहे हैं। पहले वनडे में तो वो शानदार यॉर्कर के शिकार हुए लेकिन दूसरे मैच में जिस शॉट को खेलकर वो आउट हुए वो निराशाजनक था। उन्‍हें इस तरह के शॉट नहीं खेलने की जरूरत नहीं थी। मुझे लगता है कि उन्‍हें संभवत: थोड़ा धैर्य की जरूरत है।’

पढ़ें: गांगुली कभी पीछे नहीं हटे, विपक्षी टीम चाहें कितनी भी मजबूत क्यों ना हो’

इस समय तमीम सिडंस के संपर्क में हैं। सिसंड वर्तमान में दक्षिण ऑस्‍ट्रेलिया के हेड कोच हैं। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे बुधवार को खेला जाएगा। बकौल सिडंस, ‘ उन्‍हें थोड़ा धैर्य की जरूरत है। उन्‍हें 50 ओवर तक बल्‍लेबाजी के बारे में सोचना चाहिए। उन्‍हें ये कतई नहीं सोचना चाहिए कि 20 ओवर में ही वो रन बनाने की कोशिश करें। तकनीकी रूप से तमीम को कोई समस्‍या नहीं है। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के लिए पहले कई यादगार पारियां खेली है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में प्रत्‍येक गेंद पर मेरी नजर है क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे अपनी फुटेज भेजी है कि मैं कहां गलती कर रहा हूं।’

trending this week