×

आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, भारत के दो खिलाड़ियों को मिली जगह

श्रीलंका की चामरी अथापथु, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर इस टीम का हिस्सा हैं. कप्तानी का जिम्मा साउथ अफ्रीका की स्टार खिलाड़ी को सौंपा गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 25, 2025 7:47 AM IST

ICC Womens ODI Team of The year: आईसीसी ने महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में भारत के दो खिलाड़ियों को शामिल कया गया है. स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट की अगुआई में आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह दी गई है. बता दें कि पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर में एक भी भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल सका है.

इस टीम में विदेशी खिलाड़यों की बात करें तो लॉरा वोल्वार्ट के अलावा श्रीलंका की चामरी अथापथु, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर भी जगह बनाने में कामयाब रहीं.

मंधाना के लिए शानदार रहा साल 2024

स्मृति मंधाना ने 2024 में शीर्ष स्थान हासिल किया, वह सिर्फ 13 मैचों में 747 रन बनाकर महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं. जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन की पारी के साथ उनके साल की शुरुआत मामूली रही। हालांकि, वनडे से छह महीने के अंतराल के बाद, मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार फॉर्म में वापसी की. अक्टूबर में एक बार फिर मंधाना की निरंतरता देखने को मिली, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार शतक के साथ एक अस्थिर श्रृंखला का अंत किया, और महिला वनडे में भारत की सबसे सफल शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका में एक और शतक के साथ साल का समापन किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वह शतक से चूक गईं लेकिन दो अर्धशतकों का योगदान दिया.

दीप्ति शर्मा ने भी मचाया धमाल

वहीं भारत की दूसरी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा की बात करें तो वह साल 204 में भारत की बेहतरीन गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 13 मैचों में 24 विकेट लिए और 186 रन भी बनाए. दिसंबर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ उनका 6/31 का प्रदर्शन साल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक था, जिसने अकेले दम पर खेल को बदलने की उनकी क्षमता को उजागर किया.

TRENDING NOW

महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

स्मृति मंधाना, लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), चमारती अथापत्थु, हेले मैथ्यूज, मारिज़ैन कप्प, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एमी जोन्स (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस.