×

आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना संभालेंगी भारतीय महिला टीम की कमान, हरमनप्रीत- रेणुका को दिया गया रेस्ट

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगी, इसके सभी मैच राजकोट में खेले जायेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 6, 2025 7:07 PM IST

INDW VS IREW: नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिए जाने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आयरलैंड के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को भी विश्राम देने की घोषणा की.

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगी, इसके सभी मैच राजकोट में खेले जायेंगे. हरमनप्रीत को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, वह इस चोट के कारण शुरुआती दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी थी, उन्होंने तीसरे टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की और इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम का नेतृत्व किया.

पीठ की स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान हैं रेणुका

इस 35 साल की खिलाड़ी को इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में दुबई में महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी. टीम की मुख्य तेज गेंदबाज रेणुका वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 10 विकेट लेकर श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी थी.अतीत में वह पीठ की स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान रही है, ऐसे में कार्यभार प्रबंधन के तहत आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला से विश्राम दिया गया है.

भारतीय महिला टीम पिछले महीने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर पांच साल में अपनी पहली बार घरेलू सरजमीं पर टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीत दर्ज की। टीम ने इसके बाद वनडे श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 3-0 से शिकस्त दी। इस जीत से आयरलैंड के खिलाफ टीम का हौसला काफी बढ़ा हुआ होगा. सीमित ओवर की इन श्रृंखलाओं में 28 साल की मंधाना शानदार लय में थी, उन्होंने टी20 में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद एकदिवसीय में भी दो अर्धशतकीय पारियां खेली.

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला एकदिवसीय: 10 जनवरी

दूसरा एकदिवसीय: 12 जनवरी

तीसरा एकदिवसीय: 15 जनवरी

कार्यक्रम (सभी मैच राजकोट में दिन में 11 बजे से खेले जायेंगे)

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा