×

मध्यक्रम का सर्मथन करने के लिए 20 ओवर तक खेलें टॉप-4 बल्लेबाज : स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ टी20 विश्व कप का आगाज करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 15, 2020 4:11 PM IST

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) की शीर्ष क्रम बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का कहना है कि टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों को मध्यक्रम का बचाव करना होगा। 21 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की अपील की।

आईसीसी के वेबसाइट ने मंधाना के हवाले से लिखा, “मध्यक्रम जाहिर तौर पर सुधार कर सकता है। हमारी बल्लेबाजी से जुड़ी कुछ चीजें हैं जो हमें अब भी सुधारनी है और हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मध्यक्रम का समर्थन करने का सबसे अच्छा तरीका है शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का 20 ओवर तक खेलना।”

मंधाना ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि शीर्ष चार बल्लेबाजों को कोशिश कर लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। हमें कोशिश करनी होगी कि हम 16 या 17 ओवर में आउट ना होल और अगर हम 20 ओवर तक टिक सकते हैं तो ये मुश्किल हल हो सकती है।”

शमी ने कहा- केवल 2-3 खराब मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर सवाल कैसे उठा सकते हैं?

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेली हालिया ट्राई सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम ने 156 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 29 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 11 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पहुंचने से पहले भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम की इस समस्या को जरूर सुधारना चाहेगी और मंधाना ने इसी पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “हमारे पास कुछ शानदार बल्लेबाज हैं औप हमारा क्रम संतुलित है। शीर्ष के चार और पांच खिलाड़ी सेट हैं। पिछले एक साल से हमारे शीर्ष पांच खिलाड़ी समान है और ये अच्छी बात है।”

TRENDING NOW

टी20 विश्व का पहला मैच 21 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा।