×

Women's T20 Challenge 2020: बीसीसीआई अध्यक्ष ने महिला क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-इससे माता-पिता...

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीनों टीमों की कप्तान भारतीय महिलाएं होंगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 1, 2020 6:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से महिला टी-20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge 2020) का आयोजन 4  से 9 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. इसमें तीन महिला टीमें-सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी भाग लेंगी.

जियो और रिलायंस फाउंडेशन एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (आर एफ ईएसए) को रविवार को इस टी-20 चैलेंज के प्रायोजक बनाने की घोषणा की गई. इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘बीसीसीआई सभी प्रारूपों में क्रिकेट के खेल को बढ़ाता है, इसलिए महिलाओं के खेल को बढ़ाने के लिए फोकस का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है. हमें उम्मीद है कि महिला टी-20 चैलेंज अधिक युवा लड़कियों को क्रिकेट के लिए प्रेरित करेगा और माता-पिता को यह विश्वास दिलाएगा कि क्रिकेट खेलना उनकी बेटियों के लिए एक शानदार करियर अवसर है.’

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘हम उन महान महिलाओं की खेल कहानियों को देखने के लिए उत्सुक हैं जो इस पहल के परिणामस्वरूप साझा की जाएंगी. हम क्रिकेट में महिला प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए ठोस तरीके से समर्थन और निर्माण करना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य महिला टी-20 चैलेंज के साथ एक समर्पित महिला आईपीएल के लिए मार्ग बनाना है.’

TRENDING NOW

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीनों टीमों की कप्तान भारतीय महिलाएं होंगी. मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को उपरोक्त टीमों का कप्तान बनाया गया है.