×

एडिन मार्करम लक से जीतेगी साउथ अफ्रीका, अजेय कप्तान रचेगा इतिहास!

एडिन मार्करम ने बतौर कप्तान कमाल का खेल दिखाया है. वह अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं हारे हैं. और साउथ अफ्रीकी टीम के लिए यह बड़ी प्रेरणा हो सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 27, 2024 12:17 PM IST

साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए यह ऐतिहासिक लम्हा है. 1992 में साउथ अफ्रीका की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी हुई. तब से टीम ने कई बार आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर किया. 1992 हो या फिर 1999 का ऐतिहासिक सेमीफाइनल. साउथ अफ्रीका कभी भी वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंची.

इस बार बात अलग है. टीम पहली बार फाइनल खेलेगी. और क्या इस बार साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड कप के खिताब का अपना सूखा खत्म करेगी. ऐसा हो सकता है क्योंकि उसके पास एक ऐसा कप्तान है जिसके पास मैजिक है. एडिन मार्करम. वह कप्तान जो कभी आईसीसी टूर्नमेंट में कोई मैच नहीं हारा. वह अजेय रहा है और यह बात भी साउथ अफ्रीका को एक यकीन दे रही होगी.

साउथ अफ्रीका ने 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. तब साउथ अफ्रीका ने लगातार छह मैच जीते थे. और खिताब पर कब्जा किया था. उस समय टीम की कमान मार्करम के हाथों में ही थी. साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें दो मैचों में तेंबा बावुमा की जगह उन्हें कप्तानी का मौका मिला और साउथ अफ्रीका ने वे दोनों मैच जीते. और अब साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने सभी 8 मैच जीते हैं. और साउथ अफ्रीका अब फाइनल में पहुंच चुका है.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका को पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद मार्करम के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों से शांतचित्त रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने खिलाड़ियों से यह भी कहा है कि वे डरें नहीं. साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया. अब फाइनल में उसका सामना इंग्लैंड या भारत से होगा. मैच के बाद मार्करम ने कहा, ‘यह हमारे लिए अगला कदम है. फाइनल हम पहली बार खेलने जा रहे हैं लेकिन डरने की कोई बात नहीं है.’