×

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट: डीन एल्गर का शतक, दक्षिण अफ्रीका 298/1

डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का नौंवां शतक लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 29, 2017 12:03 AM IST

डीन एल्गर © Getty Images
डीन एल्गर © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक डीन एल्गर 128 रन और हाशिम अमला 68 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं। बांग्लादेश पहले दिन एक ही विकेट हासिल कर पाई। शतक से तीन रन दूर एडिन मार्कराम रन आउट हो गए। 97 रन बनाने के लिए मार्कराम ने 162 गेंदें खेलीं और 13 चौके लगाए।

उन्होंने पहले विकेट के लिए एल्गर के साथ 196 रनों की साझेदारी की। एल्गर ने इसके बाद अमला को साथ दूसरे विकेट के लिए अभी तक 102 रन जोड़ लिए हैं। एल्गर ने अभी तक 285 गेंदों का सामना किया है और नौ चौके तथा दो छक्के लगाए हैं। वहीं अमला ने अभी तक 103 गेंदें खेली हैं और सात चौके तथा एक छक्का मारा। एल्गर का यह टेस्ट में नौंवां शतक है। वहीं हाशिम अमला अगर खेल के दूसरे दिन शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह उनका 27वां टेस्ट शतक होगा। बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिुकर रहीम ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला सका।

TRENDING NOW

हाल ही में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर पर खत्म की थी। इसलिए उसके हौसले बुलंद हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ही दिन उसके गेंदबाजों की पोल खुल गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे दिन बांग्लादेश टीम मैच में वापसी कर पाती है कि नहीं। टेस्ट रैंकिग में बांग्लादेश 74 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर टीम इंडिया 125 अंकों के साथ बनी हुई है।