×

South Africa vs England: होटल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पहला वनडे रद्द

इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला पहला वनडे मैच शनिवार को स्थगित किया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 6, 2020 1:14 PM IST

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने मिलकर रविवार को होने वाले को वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द कर दिया है। पार्ल के बोलांड पार्क में होने वाले इस मैच को तय शेड्यूल के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरू होना था लेकिन दो स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया।

ईसीबी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि जिस होटल में टीमें रुकी हैं वहां के दो कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया है। दरअसल शनिवार रात को इंग्लैंड के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट का एक अतिरिक्त पीसीआर टेस्ट करवाया गया था। फिलहाल ईसीबी उन परीक्षणों के नतीजे आने का इंतजार कर रही है लेकिन इस बीच वनडे मैच को रोकने का फैसला लिया गया है।

TRENDING NOW

बता दें कि इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला ये पहला वनडे मैच दरअसल शनिवार को खेला जाना था लेकिन बायो सिक्योर बबल का नियम तोड़े जाने की वजह से मैच को स्थगित कर दिया गया था।