×

सेंचुरियन वनडे: आखिरी गेंद पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हरा 3 विकेट से जीत हासिल की

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे मैच में बाबर आजम ने 103 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 3, 2021 8:31 AM IST

पाकिस्तान ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर 3 विकेट से जीत हासिल की। मेजबान टीम ने मेहमानों के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाक टीम ने 50 ओवर में हासिल किया।

कप्तान बाबर आजम ने जहां 103 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं इमाम उल हक ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शादाब खान ने अहम मुकाम पर 30 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इन सबकी मेहनत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नोटर्जे ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए।

‘क्रिकेट का सबसे बड़ा शो है आईपीएल, टूर्नामेंट के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ना आयोजित करें बोर्ड’

इससे पहले, रासी वान डेर डुसेन के नाबाद शतक और डेविड मिलर के अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 274 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डुसेन के 134 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 123 रन तथा मिलर के 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन के सहारे 50 ओवर में छह विकेट पर 273 रन बनाए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने क्विंटन डी कॉक (20), एडन मारक्रम (19), तेम्बा बावुमा (1) और हेनरिच क्लासेन (1) के विकेट 55 रन के कुल योग पर गंवा दिए। इसके बाद डुसेन ने मिलर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई।

TRENDING NOW

इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की पारी में आंदिले फेहलुकवायो ने 29 रन बनाए, जबकि कैगिसो रबादा 10 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट, हैरिस रोफ ने दो विकेट, मोहम्मद हसनैन और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया।