×

डरबन वनडे: डि कॉक का शतक, श्रीलंका के सामने 332 रन का लक्ष्‍य

श्रीलंका ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्‍लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 10, 2019 5:31 PM IST

सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डि कॉक (121) के शतक और रासी वान डेर डुसेन (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में श्रीलंका के सामने 332 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: शेन वार्न ने बताया विराट कोहली को जल्‍द आउट करने का नुस्‍खा

डरबन में जारी इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 331 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही।

कुल स्‍कोर में अभी 24 रन जुड़े थे कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसरु उडाना ने रीजा हैंड्रिक्‍स को लसिथ मलिंगा के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया। हैंड्रिक्‍स 11 गेंदों पर 4 रन ही बना सके।

इसके बाद वनडे करियर का 14वां शतक लगाने वाले डि कॉक ने कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्‍लेबाज सूझबूझ से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर टीम के स्‍कोर को 120 रन के पार ले गए।

पढ़ें: असगर अफगान ने खेली कप्तानी पारी, अफगानिस्तान का स्कोर 216/6

बेहतरीन लय में दिख रहे डु प्‍लेसिस को मलिंगा ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराकर इस मजबूत हो रही साझेदारी को तोड़ा। डु प्‍लेसिस ने 27 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 36 रन बनाए।

विकेटकीपर बल्‍लेबाज डि कॉक के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। कासुन रजिता की गेंद पर डिकवेला को कैच थमाने से पहले डि कॉक ने अपनी शतकीय पारी में 108 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्‍के लगाए।

डुसेन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 67 गेंदों पर तीन चौके लगाए। कामिंडू मेंडिस की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू होने से पहले डुसेन ने डि कॉक के साथ मिलकर तीसरे विकेट पर 66 रन जोड़े।

ड्वेन प्रिटोरियस ने 26 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्‍के की मदद से 31 रन बनाए। उन्‍हें उडाना ने बोल्‍ड किया। प्रिटोरियस ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।

TRENDING NOW

मिलर 46 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि एंडिले फेहलुकवायो ने 15 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से तेजतर्रार नाबाद 38 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से उडाना ने सबसे अधिक दो विकेट लिए जबकि मलिंगा, रजिता और मेंडिस के खाते में एक-एक विकेट गया।