×

डरबन टेस्‍ट: क्विंटन डी कॉक का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 235 पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे

Quinton-de-Kock © Getty Images

विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (80) की जूझारू पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन में जारी पहले टेस्‍ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और टीम का अभी खाता भी नहीं खुला था कि ओपनर डीन एल्‍गर को विश्‍वा फर्नांडो ने विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।

पढ़ें: PSL में पेशावर जाल्‍मी की ओर से खेलेंगे इमाम-उल-हक

9 रन के कुल स्‍कोर पर मेजबान टीम ने हाशिम अमला का विकेट गंवा दिया। अमला को तीन रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने मेंडिस के हाथों लपकवाया।

दक्षिण अफ्रीका के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 110 रन के कुल स्‍कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। एडेन मारर्कम 11 रन बनाकर आउट हुए। टेंबा बावूमा ने 47 जबकि कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसिस ने 35 रन का योगदान दिया।

केशव महाराज ने 35 गेंदों पर 29 रन बनाए जबकि डेल स्‍टेन ने 15 रन की पारी खेली। डी कॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 94 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्‍का लगाया।

पढ़ें: PSL में डीविलियर्स और वॉटसन सहित इन 5 ओवरसीज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

श्रीलंका की ओर से विश्‍वा फर्नांडो ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि रजित के खाते में तीन विकेट गए। लकमल ने एक विकेट लिया।

trending this week