×

IPL 2019 में मुंबई इंडियंस से खेलेंगे आरसीबी के क्विंटन डी कॉक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 के पहले ट्रेड में क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस को बेच दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 20, 2018 10:52 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के पहले ट्रेड के तहत दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस टीम को बेच दिया है। पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी ने डी कॉक को 2.8 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने इतनी ही रकम देकर इस प्रोटियाज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।

वहीं डील के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (2.2 करोड़) और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग (50 लाख) को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के पास ईशान किशन और आदित्य तरे के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं। ऐसे में मुमकिन है कि तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली ये टीम डी कॉक को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खिलाए। डी कॉक ने आईपीएल 2018 सीजन में आरसीबी की ओर से केवल 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 124.07 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए थे।

आईपीएल में दो प्रमुख विंडोज हैं, जिसमें से एक तत्काल प्रभाव से सीजन के खत्म होने के साथ ही खुल गई है और नीलामी के एक महीने पहले तक उपलब्ध रहेगी। इस विंडो के बंद होने की तारीख 15 नवंबर है। इससे पहले फ्रेंचाइजी अगले सीजन की नीलामी को लेकर अपनी योजनाएं बना सकती हैं। सभी फ्रेंचाइजीस के पास पिछली नीलामी की बकाया राशि के साथ 3 करोड़ की रकम रहेगी।

TRENDING NOW

अब जबकि 2018 सीजन के बाद से आईपीएल में भी मिड-सीजन विंडो का रुझान शुरू हो चुका है तो फ्रेंचाइजी बीच टूर्नामेंट में भी अनकैप्ड और केवल दो मैच खेलने वाले खिलाड़ियों का आदान-प्रदान कर सकेंगी। खबरों के मुताबिक अगले सीजन की नीलामी 15 या 20 दिसंबर को आयोजित हो सकती है।