×

इस दिग्गज बल्लेबाज की पत्नी पर हुआ हमला

33 साल के डुमिनी साल 2004 से द. अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - October 29, 2017 9:57 AM IST

जेपी डुमिनी  © AFP
जेपी डुमिनी © AFP

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जेपी डुमिनी की पत्नी और उनकी दादी पर हाल ही में दिन दहाड़े हमला हुआ जिसके चलते डुमिनी खासे परेशान हैं। डुमिनी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के सहारे दी। टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले चुके डुमिनी ने लिखा है, “गुरुवार को दोपहर मेरी पत्नी और उसकी दादी पर पैरो क्लीनिक पार्किंग, केपटाउन में हमला हुआ। यह संदेश उन लोगों के लिए है जो इस इलाके में अपनी दवाइयां लेने के लिए जाते हैं। उम्र या स्त्री, पुरुष होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे अपनी दवाइयां ले रहे थे कि इसी बीच एक लड़के उनपर हमला किया। सौभाग्य से उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं लगी लेकिन दादी का हाथ जरूर छिल गया। ये सब उस सस्ते नेकलेस के लिए हुआ। हम अजीब दुनिया में रहते हैं, सुक्षित रहें और और ऐसे लोगों से सावधान रहें।”

उस चोर ने दादी का नेकलेस छीनने के दौरान उन्हें तेजी से झकझोर दिया था जिसके कारण वह चोटिल हो गईं। जेपी डुमिनी मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। मौजूदा सीरीज में वह फाफ डु प्लेसी की गैर मौजूदगी में द. अफ्रीका टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पहले टी20 में द. अफ्रीका ने बांग्लादेश को 20 रनों से हराते हुए दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आज सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम के 6 बजे शुरू होगा।

 

TRENDING NOW

33 साल के डुमिनी साल 2004 से द. अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। वह इस दौरान 179 वनडे मैचों में 4,668 रन बना चुके हैं। साथ ही 53 विकेट भी ले चुके हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में वह द. अफ्रीका के लिए 72 टी20 में 1,696 रन बना चुके हैं। डुमिनी को शुरू से ही सीमित ओवर क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता रहा है लेकिन वह उस तरह की छाप टेस्ट क्रिकेट में नहीं छोड़ पाए। इसीलिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नाकामी के बाद साल 2017 में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।