×

साउथ जोन का दलीप ट्रॉफी पर कब्जा, फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रन से हराया

साउथ जोन ने वेस्ट जोन के सामने जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्ट जोन की टीम 222 रन पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 16, 2023 2:14 PM IST

हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी 2023 पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में साउथ जोन ने सितारों से सजी वेस्ट जोन की टीम को 75 रन से हरा दिया. वेस्ट जोन की टीम में चेतेश्वर पुजारा, सूर्य कुमार यादव, पृथ्वी साव, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी शामिल थे, बावजूद इसके वेस्ट जोन को हार का सामना करना पड़ा. साउथ जोन ने14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है. इस जीत के साथ ही उसने वेस्ट जोन से पिछले साल मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. पिछले साल फाइनल में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से हराया था.

साउथ जोन ने वेस्ट जोन के सामने जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्ट जोन की टीम खेल के आखिरी दिन 222 रन पर ढेर हो गई. विदवत कावेरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

प्रियांक पंचाल शतक से चूके

वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पंचाल ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली, सरफराज खान ने 48 रन का योगदान दिया. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. पहली पारी में फ्लॉप रहे चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी सिर्फ 15 रन बना सके, वहीं सूर्य कुमार यादव (04 रन) और पृथ्वी साव (07) ने भी निराश किया. 298 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्ट जोन की टीम 222 रन ही बना सकी.

सितारों की भरमार, फिर भी टीम को मिली हार

वेस्ट जोन की टीम में चेतेश्वर पुजारा, सूर्य कुमार यादव, सरफराज खान और पृथ्वी साव जैसे बड़े नाम शामिल थे, मगर सभी ने निराश किया. पृथ्वी साव ने हालांकि पहली पारी में अर्धशतक (65 रन) लगाया था, मगर बाकी बल्लेबाजों को बल्ला नहीं चल पाया. चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 09 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव ने पहली पारी में 08 रन और दूसरी पारी में 04 रन बनाए, वहीं सरफराज खान पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, उन्होंने दूसरी पारी में 48 रन का योगदान दिया.

मैच का स्कोरकार्ड

साउथ जोन- पहली पारी- 213 रन (हनुमा विहारी-63 रन, तिलक वर्मा-40 रन, शम्स मुलानी- तीन विकेट)

वेस्ट जोन- पहली पारी- 146 रन (पृथ्वी साव- 65 रन, विदवत कावेरप्पा- सात विकेट)

साउथ जोन- दूसरी पारी- 230 रन ( हनुमा विहारी- 42 रन, वाशिंगटन सुंदर- 37 रन, धमेंद्रसिंह जडेजा- पांच विकेट)

TRENDING NOW

वेस्ट जोन- दूसरी पारी- 222 रन (प्रियांक पंचाल- 95 रन, सरफराज खान- 48 रन, वासुकी कौशिक- चार विकेट, आर. साईं किशोर- चार विकेट)