×

टीम इंडिया के ओपनर और घरेलू क्रिकेट के 'बादशाह' रहे इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास

42 वर्षीय वसीम जाफर घरेलू रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2020 1:13 PM IST

Sports News Today 7 March, Wasim Jaffer retirement:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 42 वर्षीय जाफर ने 31 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत से कुल 1,944 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च निजी स्कोर 212 रन है। इस तरह से 2 दशक से चले आ रहे जाफर के शानदार करियर का भी अंत हो गया।

Road Safety World Series: सचिन-लारा की टीमों के बीच आज पहला मुकाबला, जानें पूरा कार्यक्रम

सभी का शुक्रिया

जाफर ने बयान में कहा, ‘सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मुझे इस शानदार खेल को खेलने के लिए प्रतिभा बख्शी। मैं अपने परिजनों, मेरे माता-पिता और भाईयों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस खेल को पेशे के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं अपनी पत्नी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसने मेरा प्यारा घर बसाने और मेरे और बच्चों के लिए इंग्लैंड की आरामदायक जिंदगी छोड़ दी। मेरे सभी प्रशिक्षकों का विशेष आभार। चयनकर्ताओं का तहेदिल से आभार जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।’

विंडीज में लगाया था दोहरा शतक

यह सलामी बल्लेबाज उन कुछ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सेंट लूसिया में 212 रन की पारी खेली थी।

रणजी ट्रॉफी में दमदार रिकॉर्ड

जाफर ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2006 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेला था। जाफर ने केवल दो वनडे खेले जिनमें दस रन बनाए। उन्हें हालांकि घरेलू क्रिकेट विशेषकर रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है।

आंद्रे रसेल ने 14 गेंद पर 40 रन ठोक WI को दिलाई जीत, 2-0 से SL को किया क्‍लीन स्‍वीप

वह रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है। उन्होंने अपने करियर में अधिकतर समय मुंबई का प्रतिनिधित्व किया। बाद के दिनों में वह विदर्भ से खेलने लगे थे। वह रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

1996-97 में किया था फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू

TRENDING NOW

जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1996-97 में पदार्पण किया तथा 260 मैचों में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए। इसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। जाफर ने 23 टी20 मैच भी खेले हैं जिनमें उनके नाम 616 रन दर्ज है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 95 रन रहा।