×

IPL 2024: हैदराबाद- मुंबई मैच में ध्वस्त हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स, बुधवार को आईपीएल में कमाल ही हो गया

आईपीएल 2024 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. हाई-स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए. हैदराबाद ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हैदराबाद की टीम...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - March 28, 2024 8:38 AM IST

आईपीएल 2024 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. हाई-स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए.

हैदराबाद ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाए. इससे पहले आरसीबी के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था. आरसीबी ने पुणे वारियर्स के खिलाफ साल 203 में 263 रन बनाए थे.

फ्रेंचाइजी टी-20 लीग का सबसे बड़ा स्कोर SRH के नाम दर्ज

हैदराबाद ने आईपीएल के साथ-साथ फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट का भी सबसे बड़ा स्कोर (277 रन) अपने नाम किया. हैदराबाद से पहले बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के नाम 20 ओवर में दो विकेट पर 273 रन बनाने का रिकॉर्ड था.

एक आईपीएल मैच में बने सबसे ज्यादा रन

हैदराबाद- मुंबई मैच में दोनों पारियों में कुल 523 रन बने, जो आईपीएल के एक मैच सबसे ज्यादा है. इससे पहले चेन्नई में साल 2010 में चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में 469 रन बने थे.

आईपीएल के एक मैच में सर्वाधिक छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद- मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में कुल 38 छक्के लगे जो आईपीएल के एक मैच में सर्वाधिक छक्के हैं. इससे पहले आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच बेंगलुरु में 2018 में खेले गए मैच में 33 छक्के लगे थे.

मेन्स T20 मैच में 500 से अधिक का कुल टोटल

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में कुल 523 रन बने. जो मेंस टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले साल 2023 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में 517 रन बने थे.

IPL में दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल में दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया. मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 246 रन बनाए. इससे पहले दूसरी पारी में राजस्थान के नाम छह विकेट पर 226 रन बनाने का रिकॉर्ड था. शारजाह में खेले गए उस मैच में राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी.

TRENDING NOW