×

IPL 2023: बैंगलोर के अरमानों पर पानी न फेर दे सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होने वाला मुकाबला बहुत अहम होने वाला है. हैदराबाद आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से तो बाहर हो चुकी है लेकिन वह बैंगलोर का खेल बिगाड़ सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 18, 2023 8:57 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है. लेकिन वह दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. और आज, गुरुवार को उसके सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. सनराइजर्स का आखिरी लीग मैच है और राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसके सामने फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिसके लिए यह मैच बहुत अहम है.

रॉयल चैलेंजर्स की टीम में विराट कोहली जैसे धमाकेदार खिलाड़ी हैं और डुप्लेसिस भी शानदार फॉर्म में हैं. बैंगलोर की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के एक कदम और नजदीक पहुंचा जाए. उसके 12 मैचों में 12 अंक हैं. और आज अगर वह जीत जाती है तो उसके लिए अगला पड़ाव थोड़ा आसान हो जाएगा. वहीं हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे है.

IPL Points Table

हैदराबाद के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. अपने घरेलू मैदान पर भी टीम बहुत अच्छा खेल नहीं दिखा पाई है. टीम ने घरेलू मैदान पर छह में से पांच मैच हारे हैं. कई बार ऐसा हुआ जब लगा कि एडिन मार्करम की टीम अब जीत के करीब है लेकिन आखिर में वह चूकती रही. ऐसे में आज होने वाला मैच उसके लिए सम्मान की लड़ाई की तरह हो सकता है. हालांकि उसकी जीत से बैंगलोर के लिए तो मुश्किलें होंगी लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा होगा क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएंगी.

क्लासेन के अलावा हैदराबाद का कोई दूसरा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. मार्करम के लिए भी सीजन निराशाजनक ही रहा है. गेंदबाजी में भुवनेश्वर नेथोड़ा प्रभावित किया. गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए. टीम के कोच के रूप में ब्रायन लारा जैसा महान बल्लेबाज मौजूद है. वहीं गेंदबाजी कोचिंग में मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं. लेकिन टीम मैदान पर प्रभावित नहीं कर सकी.

वहीं बैंगलोर की बल्लेबाजी बहुत ज्यादा टॉप हैवी है. उसके इसका खमियाजा भी भुगतना पड़ा है. कोहली, डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बाद टीम में बहुत ज्यादा बल्लेबाजी बचती नहीं है. महिपाल लोमरोर ने कभी-कभी प्रभावित किया है लेकिन कुल मिलाकर इन तीनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया है. गेंदबाजी में हैदराबाद के मोहम्मद सिराज के हाथ में कमान है. वायन पार्नेल अच्छा साथ निभा रहे हैं.

TRENDING NOW

बैंगलोर की टीम आज का मुकाबला हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन उसके लिए बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करना होगा.