×

VIDEO: केन विलियमसन का जन्मदिन मनाने स्टेडियम पहुंचे श्रीलंकाई फैंस

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 8 अगस्त को अपना 29वां जन्मदिन मनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 9, 2019 5:02 PM IST

इंग्लैंड में आयोजत विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम को अपनी बल्लेबाजी के दम पर फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान केन विलियमसन ट्रॉफी हारने के बावजूद दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के चहेते बन गए हैं। इसका एक नजारा न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे पर देखने को मिला।

8 अगस्त यानि कि कल विलियमसन का जन्मदिन था। कीवी कप्तान श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई कर रहे थे। पहले दिन के खेल में लंच के दौरान कुछ श्रीलंकाई फैंस विलियसन का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर पहुंचे।

कीवी कप्तान ने फैंस को निराश नहीं किया और उनसे मिलने बाउंड्री पर पहुंचे। उन्होंने केक काटकर फैंस के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

मजांसी सुपर लीग: डरबन हीट के मुख्य कोच बने गैरी कर्स्टन

अभ्यास मैच के दूसरे दिन की लाइमलाइट कीवी स्पिनर एजाज पटेल पर रही, जिन्होंने शानदार पांच विकेट हॉल हासिल किया। श्रीलंका दौरे करे लिए स्क्वाड चुनते समय न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट ने स्पिनरों को प्राथमिकता दी थी और उसका नतीजा साफ दिख रहा है।

पटेल ने 10 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। हालांकि दनुष्का गुणाथिलिका (98) और सदीरा समरविक्रमा (80) की शानदार पारियों के दम पर पर श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 323 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत ए के लिए दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने गिल

TRENDING NOW

पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम के कप्तान अशन प्रियंजन 56 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन का खेल तेज बारिश और गीले आउटफील्ड की वजह से शुरू नहीं हो पाया और एक भी गेंद डाले बिना स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया।