×

श्रीलंका को एक और झटका; भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हुए दुष्मंथा चमीरा

श्रीलंका टीम को मेडिकल पैनल ने सलाह दी है कि दुष्मंथा चमीरा को विश्व कप तक केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ही खिलाएं।

भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) बैंगलोर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें कि चमीरा मोहाली में खेले गए शुरुआती टेस्ट मैच में नहीं खेले थी.

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हारकर श्रीलंका दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है.

खबरों के मुताबिक, चमीरा को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया है. चमीरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन का भी हिस्सा हैं, जो 26 मार्च से शुरू होने वाला है. मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें INR 2 करोड़ में खरीदा था.

द आइलैंड की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका टीम को मेडिकल पैनल ने दुष्मंथा चमीरा के वर्कलोड को मैनेज करने की सलाह दी है. साथ ही टीम को ये भी सुझाव दिया गया है कि चमीरा को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी 20 विश्व कप तक सिर्फ सीमित ओवर फॉर्मेट क्रिकेट खिलना चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ खबर ये भी चल रही है कि टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आश्वासन दिया गया था कि चमीरा दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. ऐसे में कप्तान और मैनेजमेंट के बीच गहमागहमी का माहौल है.

trending this week