×

Sri Lanka vs India, 3rd ODI: अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका की जीत, हार के बावजूद डेब्यूटेंट खिलाड़ियों ने जीता दिल

Sri Lanka vs India, 3rd ODI: श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम मैच में शुक्रवार को भारत को तीन विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ उसने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 23, 2021 11:46 PM IST

Sri Lanka vs India, 3rd ODI: श्रीलंका ने कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शुक्रवार (23 जुलाई) को भारत को 3 विकेट से मात दी. इसके साथ ही मेजबान टीम आखिरकार सम्मान बचाने में कामयाब रही. हालांकि भारत ने टीम इंडिया ने शृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली.

मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत को बारिश के कारण 47 ओवरों तक सीमित किए गए मैच 43.1 ओवरों में 225 रनों पर सीमित दिया और फिर 227 रनों के संशोधित लक्ष्य को 39 ओवरों में सात विकेट पर हासिल कर लिया.

भारत की ओर से डेब्यूटेंट राहुल चाहर को तीन विकेट मिले. चेतन सकारिया ने दो विकेट शिकार किए, जबकि कृष्णप्पा गौतम और हार्दिक पांड्या ने एक-एक सफलता हासिल की.

श्रीलंका की जीत में अविष्का फर्नाडो (76 रन, 98 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) तथा भानुका राजपक्षे (65 रन, 56 गेंद, 12 चौके) के अलावा अकीला धनंजय और प्रवीन जयविक्रमा का योगदान है, जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए.

TRENDING NOW

इन दोनों की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा है कि भारत इस सीरीज में पहली बार ऑलआउट हुआ. भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 49 रन बनाए जबकि संजू सैमसन के बल्ले से 46 तथा सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 40 रन निकले. अब 25 जुलाई से दोनों टीमों को बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के भी सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.