×

स्पिनर महाराज बोले-श्रीलंका में हम 'अंडरडॉग ' के रूप में आए हैं

गॉल टेस्‍ट में 4 विकेट लिए थे दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 19, 2018 1:55 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का कहना है कि उनकी टीम श्रीलंका में ‘अंडरडॉग’ के रूप में आई है। मौजूदा दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका ने पहले टेस्‍ट मैच में 278 रन से पराजित किया था। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच कोलंबो में शुक्रवार से खेला जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pat-cummins-clarifies-his-bold-prediction-on-virat-kohli-727436″][/link-to-post]

गॉल में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में मेजबान श्रीलंका के स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। नतीजतन श्रीलंका के पहली पारी में बनाए गए 287 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 126 रन पर लुढ़क गई थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में महज 73 रन पर ढेर हो गई थी।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक केशव महाराज ने कहा, ‘ श्रीलंका अपने घर में वास्‍तव में बहुत अच्‍छी टीम है। उन्‍होंने यहां ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर इसे दिखाया भी है। हम अपना पहला मैच हार चुके हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी करना जानती है। टीम के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम श्रीलंका का सामना करने को तैयार हैं।’

महाराज ने पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्‍होंने जबरदस्‍त वापसी करते हुए 20 ओवर में 5 ओवर मेडर फेंकते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अन्‍य स्पिनर तबरेज शम्‍सी को भी टीम में शामिल किया है। शम्‍सी के दूसरे टेस्‍ट मैच में खेलने की उममीद है। बकौल महाराज, ‘ शम्‍सी और मैंने एक साथ घरेलू क्रिकेट खेले हैं। हम एक-दूसरे को अच्‍छी तरह जानते हैं। मेरे लिए ये अच्‍छा होगा क्‍योंकि मैंने अब तक इंटरनेशनल स्‍तर पर अन्‍य स्पिनर के साथ गेंदबाजी नहीं की है।’