×

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को पछाड़ने के करीब

पहले एशेज टेस्ट में जीत के बाद स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन और पैट कमिंस को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 6, 2019 3:03 PM IST

एजबेस्टन टेस्ट में दो शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है। 144 और 142 रनों की पारियां खेलने वाले स्मिथ एक स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

903 अंकों की रेटिंग के साथ स्मिथ विराट कोहली (922) और केन विलियमसन (913) से ज्यादा पीछे नहीं हैं। अगर स्मिथ की बल्लेबाजी इसी तरह चलती रही तो एशेज सीरीज के पांच टेस्ट खत्म होने तक उनका टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचना लगभग तय है।

स्मिथ के साथ एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक बने गेंदबाज नाथन लियोन और पैट कमिंस को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन 6 पायदान के फायदे के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि तेज गेंदबाज कमिंस ने 898 की रेटिंग के साथ अपना शीर्ष स्थान और मजबूत किया है।

एशेज सीरीज: लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन

गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर मौजूद कमिंस और दूसरे नंबर के कगीसो रबाडा (851) के बीच का अंतर 47 अंको का हो गया है। कमिंस की ये रेटिंग ग्लेन मैग्रा और शेन वार्न के बाद किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को मिली सर्वाधिक रेटिंग हैं।

मैच हारने के बावजूद इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज बेन फोक्स और क्रिस वोक्स को क्रमश एक और 11 अंकों का फायदा हुआ है। जिससे फोक्स 69वें और वोक्स 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 25 पायदान के फायदे के साथ अपने करियर बेस्ट 81वें स्थान पर आ पहुंचे हैं।

‘निश्चित करना होगा कि हम स्टीव स्मिथ के लिए मुश्किलें खड़ी कर पाएं’

TRENDING NOW

मैच में चार विकेट हासिल करने के बाद वोक्स गेंदबाजों की सूची में चार स्थान आगे बढ़कर 29वें स्थान पर आ गए हैं। वोक्स ने ऑलराउंडर्स की सूची में नौवें स्थान पर पहुंचने के लिए अपने साथी खिलाड़ी मोइन अली को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो 16वें स्थान पर हैं। चोट के चलते लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर हैं।