×

एशेज सीरीज जीतना मेरे लिए सबसे अहम: स्टीवन स्मिथ

आईसीसी ने स्मिथ टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - January 19, 2018 1:00 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी का खिताब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को दिया है। इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद स्मिथ ने गुरुवार को कहा कि उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की जीत सबसे अहम रही। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में मेजबान कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-u-19-world-cup-shubman-gills-unbeaten-90-runs-take-india-to-quarter-finals-best-zimbabwe-by-10-wickets-679220″][/link-to-post]

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में स्मिथ ने कहा, “साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इसे टेस्ट क्रिकेट किसी कारण से ही कहते हैं और मैं इस पुरस्कार को जीतकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यह पिछला साल काफी अच्छा रहा है।” स्मिथ ने साल 2017 में खेले 11 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 1,305 रन बनाए हैं। स्मिथ साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

TRENDING NOW

स्मिथ ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इस साल मैंने छह शतक लगाए और सबसे अहम टीम को एशेज सीरीज दिलाई। मेरे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसे पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है। यह एक ऐसा खेल है, जो आपके कौशल को चुनौती देता है और खासकर आपकी दिमागी ताकत को।” फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है।