×

सुनील गावस्‍कर बोले- इन दो टीमों के बीच प्‍लेऑफ को लेकर फंस सकता है पेच

मुंबई की टीम ही अबतक प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर पाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 31, 2020 8:57 PM IST

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल-13 के प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स में कड़ा मुकाबला होगा। गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचेगी।

IPL 2020 DC vs MI: मुंबई ने पावर प्ले में ही हमसे मैच छीन लिया: श्रेयस अय्यर

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव शो में कहा, मेरी तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। मुझे लगता है कि चौथे स्थान के लिए राजस्थान और पंजाब के बीच कड़ा मुकाबला होगा। हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को लगता है कि दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना थोड़ी कम है।

TRENDING NOW

प्रज्ञान ओज्ञा की नजर में ये चार टीमें बनाएंगी प्‍लेऑफ में जगह, बताया कारण

उन्होंने कहा, मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि बेंगलोर भी पहुंच जाएगी। मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं। पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके। दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है। बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। पता नहीं वह अंतिम चार में क्वालीफाई कर सकेगी या नहीं। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी।