×

टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद वनडे में वापसी करना चाहते हैं सुरेश रैना

सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 89 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 24, 2018 10:21 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना इस मौके का पूरा फायदा उठाकर विश्व कप 2019 से पहले वनडे टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करना चाहते हैं। रैना ने एक साल बाद टीम में वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचौं में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 89 रन बनाए हैं। हालांकि तीनों मैचों में रैना कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन वो जितनी देर भी क्रीज पर रहे, बढ़िया लय में दिखे। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटकर श्रीलंका में टी20 ट्राई सीरीज भी खेलनी है, ऐसे में रैना के पास चयनकर्ताओंं को प्रभावित करने के कई मौके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-3rd-t20i-hosts-win-toss-and-opt-to-bowl-rohit-sharma-will-captain-india-in-final-tie-688315″][/link-to-post]

रैना ने पीटीआई से बातचीत  में कहा, ‘‘अगर आप शीर्ष क्रम पर गौर करो तो वो तीनों खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे भी अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए हमें देखना होगा कि मैं कहां फिट बैठता हूं। आगे काफी मैच होने हैं। मैं किस फॉर्मेट में खेल रहा हूं इससे अधिक अहम टीम का मैच जीतना है। अब मेरे लिए भारत का हर मैच महत्वपूर्ण है।’’

TRENDING NOW

रैना ने कहा, ‘‘मैं हमेशा टीम के लिये खेलता हूं और इसके बाद निजी प्रदर्शन पर गौर करता हूं। मुझे जब भी मौका मिला मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ध्यान दिया है। मैं टीम के समर्थन का लुत्फ उठाता हूं और इससे मुझे अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलती है।’’