×

MI vs DC: तेज बरसात में SKY ने किया कुछ ऐसा, होने लगी तारीफ...

सूर्यकुमार यादव को 43 गेंद पर 73 रन की उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सूर्या ने इसके साथ बरसात में क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के लिए छाता पकड़ा और इंटरव्यू दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 22, 2025 1:14 PM IST

मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. मुंबई ने बुधवार, 21 मई को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सीजन के अपने पहले चार मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी का अहम किरदार रहा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच प्रजेंटेशन के दौरान जब सूर्यकुमार यादव प्रसारणकर्ता से बात करने आए तब तेज बारिश हो गई. इसे बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

यादव मैच प्रजेंटेशन में छाता लेकर पहुंचे. बुधवार को मुंबई में देर रात बारिश की संभावना थी और अच्छा यह रहा कि बरसात मैच खत्म होने के बाद हुई. और पूरा मैच खेला गया.

सूर्या जब मैदान पर ब्रॉडकास्टर से बात करने पहुंचे तो बारिश तेज हो गई. सीनियर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले तब प्रजेंटेशन कर रहे थे. भोगले ने तब कहा, ‘बारिश तेज हो गई है और सूर्या छाता लेकर आ रहे हैं. यहां सिर्फ मेरे पास छाता नहीं है. जल्दी आओ सूर्या.’

और सूर्यकुमार यादव ने आते ही छाता हर्षा भोगले के साथ साझा किया. फिर हर्षा ने छाते के नीचे खड़े होकर ही सवाल किए. सूर्या की इस बात के लिए खूब तारीफ हो रही है.

मुंबई ने सूर्या के 43 गेंद पर 73 और नमन धीर के 8 गेंद पर 24 रन की बदौलत 180 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 121 पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए सिर्फ समीर रिज्वी (39) और विपराज निगम (20) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया.

TRENDING NOW

सूर्या ने मैच के बाद कहा, ’13 मैच हो गए हैं. मेरी पत्नी ने कहा कि तुम्हें सभी इनाम मिल गए हैं सिवाय प्लेयर ऑफ द मैच के. तो यह ट्रॉफी अब मेरे लिए बहुत खास है.’