×

T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का दबदबा, बाबर ने लगाई एक स्थान की छलांग

T20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - November 16, 2022 3:35 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद ICC ने ताजा T20I रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मजबूती से जमे हुए हैं।

T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करके सूर्यकुमार नंबर एक बल्लेबाज बने थे जिसमें उन्होंने पांच पारियों में तीन अर्धशतक जमाये। इससे उन्हें कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंक मिले।

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रन पर आउट होने के कारण इसमें दस अंक की गिरावट आई लेकिन उन्होंने शीर्ष स्थान कायम रखा। सूर्य ने विश्व कप में 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाये और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे।

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये और 22 पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर आ गए । शीर्ष दस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए।

साउथ अफ्रीका के रिली रोसोयू सातवें स्थान पर आ गए जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स एक पायदान खिसककर आठवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम पांचवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि डेवोन कोंवे चौथे स्थान पर खिसक गए ।

गेंदबाजों में इंग्लैंड के आदिल रशीद पांच पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए । उन्होंने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था । प्लेयर आफ द टूर्नामेंट और फाइनल में प्लेयर आफ द मैच रहे सैम कुरेन दो पायदान चढकर पांचवें स्थान पर आ गए ।

TRENDING NOW

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। हरफनमौलाओं में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और भारत के हार्दिक पंड्या तीसरे स्थान पर हैं।