×

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे भी ठोकेंगे ताल

मुंबई रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 9 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 3, 2019 9:58 AM IST

मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आगामी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे. इसकी घोषणा सोमवार को को गई.

मैदान पर स्मिथ की इस हरकत को देख भड़के इयान चैपल, बोले- मैं इससे नफरत करता हूं

29 वर्षीय सूर्यकुमार ने हाल में संपन्न सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस ट्रॉफी में मुंबई टीम का सफर सुपर लीग से आगे नहीं बढ़ पाया था.

मुंबई रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 9 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में खेलेगी. इससे पहले यादव को 2014-15 रणजी सीजन के बीच में ही कप्तानी से हटा दिया गया था.

ऐसे में सूर्यकुमार यादव आगामी सीजन में 41 बार की चैंपियन मुंबई की ओर से अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे. मुंबई टीम में कई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों के बीच यादव की कप्तानी की अग्निपरीक्षा होगी.

IPL 2020 Auction के लिए सर्वाधिक इस देश के खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

सूर्यकुमार ने 72 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 शतक और 24 अर्धशतक के साथ कुल 4,818 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अगले दो महीने लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने में व्यस्त रहेगी. ऐसे में रहाणे मुंबई के शुरुआती 4 मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

मुंबई टीम में रहाणे की मौजूदगी से यादव को काफी फायदा हो सकता है. सबसे रोचक बात ये है कि रहाणे ने आखिरी बार सफेद गेंद से मुंबई के लिए बड़ौदा के खिलाफ नवंबर 2017 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे.

TRENDING NOW

रहाणे और यादव के बाद मुंबई टीम में युवा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी मौजूद हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को लगातार प्रभावित कर नेशनल टीम में वापसी की कोशिश करेंगे.