×

सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में करवाई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी, अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट

इन दो साल में यह दूसरा मौका है जब सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है. इससे पहले जनवरी 2024 में भी उनकी सर्जरी हुई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 26, 2025 9:50 AM IST

भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में स्पोर्टस हर्निया की सर्जरी करवाई है. यादव ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने सर्जरी के बाद की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी दिया है- ‘लाइफ अपडेट: लोअर राइट एबडॉमिन में स्पोर्टस हर्निया की सर्जरी हुई है. सर्जरी आराम से हो गई. मैं अब रिकवरी की ओर की बढ़ रहा हूं. लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

दो साल में यह दूसरा मौका है जब मुंबई के इस बल्लेबाज को स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से गुजरना पड़ा है. इससे पहले जनवरी 2024 में भी उनकी सर्जरी हुई थी. इसके साथ ही बीते साल दिसंबर 2023 में उनके टखने की भी सर्जरी हुई थी.

अब सवाल यह है कि आखिर सूर्यकुमार यादव की भारतीय टीम में वापसी कब तक हो पाएगी. वह कब मैदान पर उतरेंगे. तो, सूर्यकुमार यादव सीमित ओवरों में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. और फिलहाल भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीत लिया है. सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से शुरू होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला 17 अगस्त को खेला जाएगा. हालांकि सूर्यकुमार यादव की रिकवरी शुरू हो गई है लेकिन वह मैदान पर कब वापसी करेंगे इसकी तारीख तय नहीं है.

TRENDING NOW

सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट के कमाल के बल्लेबाज हैं. वह भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान हैं. और माना जा रहा है कि साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वही टीम की अगुआई करेंगे. उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर सभी फॉर्मेट में भारत के लिए 121 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. और इनमें 3379 रन बनाए हैं.