×

अंकित राजपूत ने 4 विकेट झटक उत्‍तर प्रदेश को दिलाई जीत

185 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान त्रिपुरा की टीम 126 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 24, 2019 7:15 PM IST

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मुकाबले में रविवार को उत्‍तर प्रदेश ने त्रिपुरा पर 58 रन से जीत दर्ज की। बल्‍लेबाजी के दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 16 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। प्रियम गर्ग 59(48) ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। जिसकी मदद से उत्‍तर प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 184/4 रन बनाए।

गेंदबाजी के दौरान अंकित राजपूत (Ankit Rajput ) ने चार विकेट निकाल त्रिपुरा के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। अंकित चौधरी ने भी अहम तीन विकेट निकाले। त्रिपुरा 20 ओवरों में महज 126/8 रन ही बना पाई।

पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने बिहार को हराया

उत्‍तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्‍लेबाज उपेंद्र यादव ने 27 गेंद पर 32 रन बनाए। समर्थ सिंह टीम के लिए महज 14 रन का योगदान ही दे पाए। कप्‍तान अक्षदीप नाथ भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। 15वें ओवर में 106 रन पर चार विकेट गिरने के बाद प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह ने मैदान पर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 78 रन की नाबाद साझेदारी बनी।

पढ़ें: मनीष पांडे ने खेली 46 गेंद पर 111* रन की पारी, 146 रन से जीता कर्नाटक

TRENDING NOW

185 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान महज 60 रन पर ही त्रिपुरा की आधी टीम डगआउट में लौट चुकी थी। टीम की तरफ से सर्वाधिक 28 रन का योगदान कप्‍तान मणिशंकर मुरसिंह ने दिया। इसके अलावा संजय मजुमदार ने 27 और निनाद कदम ने 26 रन की पारी खेली। अन्‍य बल्‍लेबाजों के फ्लॉप शो के कारण टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा।