×

रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने बिहार को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे राउंड में तमिलनाडु ने बिहार के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे राउंड के ग्रुप बी मैच में तमिलनाडु टीम ने बिहार को 6 विकेट से हराया। तमिलनाडु टीम की जीत की नींव कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने रखी, जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: रिषि अरोठे ने लिया 4-विकेट हॉल, बड़ौदा से हारा हैदराबाद

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार को टीम अश्विन और एम मोहम्मद के शानदार स्पेल का सामना करना पड़ा। अश्विन और मोहम्मद ने मिलकर 3-3 विकेट लिए और बिहार टीम को 20 ओवर में 131/9 के स्कोर पर रोका। गौरतलब है कि बिहार के तीन बल्लेबाज (मंगल मेहरुर, विवेक कुमार, आशुतोष अमन) रन आउट हुए।

ये भी पढ़ें: ध्रुव रावल का शानदार अर्धशतक, गुजरात ने हिमांचल प्रदेश को 70 रनों से हराया

बिहार के दिए 132 रनों के लक्ष्य को दिए तमिलनाडु टीम ने 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। तमिलनाडु टीम की ओर से बाबा इंदरजीत ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 25 गेंदो पर 38 रनों की पारी खेली। बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने दो विकेट हासिल किए।

trending this week