×

मध्‍य प्रदेश ने सिक्किम पर दर्ज की 50 रन से जीत

मध्‍य प्रदेश द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्‍य के सामने सिक्किम की टीम 114 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 2, 2019 2:10 PM IST

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 (Syed Mustafa Ali Trophy) के मुकाबले में शनिवार को मध्‍य प्रदेश ने सिक्किम (Madhya Pradesh vs Sikkim) पर 50 रन से जीत दर्ज की। नमन ओझा 26(22) के अलावा अभिषेक भंडारी ने बल्‍लेबाजी के दौरान अहम भूमिका निभाई। वहीं, गेंदबाजी के दौरान कुमार कार्तिकेय और मिहीर हिरवानी ने 3-3 विकेट निकाल सिक्किम को सस्‍ते में निपटा दिया।

पढ़ें:- नागालैंड के खिलाफ सुबोध भाटी, हितेन दलाल चमके, सात विकेट से जीता दिल्‍ली

टॉस जीकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मध्‍य प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 164/8 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 114 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

मध्‍य प्रदेश के सलामी बल्‍लेबाज नमन ओझा और कप्‍तान रजत पाटीदार 35(20) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी बनी। तीसरे नंबर पर खेलने आए पर्थ साहनी ने 26 गेंद पर 36 रन बनाए। इसी तरह अभिषेक भंडारी के बल्‍ले से 27 गेंद पर 46 रन निकले। सिक्किम के गेंदबाज ईश्वर चौधरी ने तीन विकेट निकाले, जबकि बिपुल शर्मा, प्रीतम निराला को दो-दो विकेट मिले।

पढ़ें:  केन विलियमसन के दोहरे शतक से न्‍यूजीलैंड ने बनाई 481 रन की बढ़त

TRENDING NOW

सिक्किम की तरफ से सर्वाधिक रन बिपुल शर्मा 24(15) ने बनाए। इसके अलावा मिलिंद कुमार के बल्‍ले से भी 23 रन निकले। अन्‍य कोई बल्‍लेबाज टीम के लिए ज्‍यादा योगदान नहीं दे पाया।