आईसीसी विश्व कप 2019 में खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्टिन गुप्टिल आखिरकार फॉर्म में लौट आए हैं। टी20 ब्लास्ट में वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते हुए गुप्टिल जून 2019 के बाद अपना पहला अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को डरहम के खिलाफ मैच 9 विकेट से जिताया।
अपने घरेलू मैदान पर खेल रही वॉर्सेस्टरशायर टीम के कप्तान ब्रेट डोलिवेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरहम टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। डरहम के लिए एलेक्स लीस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 और जैक बर्नहैम ने 23 रनों की पारी खेली। वॉर्सेस्टरशायर की ओर से डिलोन पेनिंगटन, वेन पार्नेल और पैट्रिक ब्राउन ने 2-2 विकेट लिए।
गुप्टिल ने सलामी बल्लेबाज रेकी वेसल्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। दोनों बल्लेबाजों ने 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और 9 ओवर तक वॉर्सेस्टरशायर को 150 के स्कोर के करीब पहुंचा दिया।
बाबर आजम की पारी पर भारी पड़ा एलेक्स कैरी का अर्धशतक, ससेक्स ने सोमरसमेट को हराया
नौवें ओवर में वेसल्स 29 गेंदो पर 74 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि गुप्टिल दूसरे छोर पर टिके रहे। कीवी बल्लेबाज ने 277 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदो पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इस दौरान गुप्टिल ने 10 छक्के और 3 चौके लगाकर पुराने अंदाज की झलक दिखाई।
गुप्टिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर मेजबान टीम ने 12.1 ओवर में केवल एक 1 विकेट खोकर 184 रन बनाए और 9 विकेट के बड़े अंतर से मैच जीता।