×

T20 BLAST: केन रिचर्डसन की जगह स्‍टेनलेक डर्बीशायर टीम में शामिल

ऑस्‍ट्रेलियाई पेसर बिली स्‍टेनलेक ने 51 टी-20 मैचों में कुल 62 विकेट लिए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 18, 2019 6:58 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्‍टेनलेक आगामी सीजन में टी-20 ब्‍लास्‍ट में डर्बीशायर की ओर से खेलेंगे। इसकी पुष्टि क्‍लब ने शनिवार को की।

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप में बल्‍लेबाजों की 5 यादगार पारियों में टॉप पर हैं गुप्टिल

स्‍टेनलेक को हमवतन पेसर केन रिचर्डसन की जगह डर्बीशायर ने अपने साथ जोड़ा है। रिचर्डसन ने वर्ल्‍ड कप टीम में चयन होने के बाद इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया था।

क्‍लब के हेड ऑफ क्रिकेट डेव हटन ने कहा, ‘ बिली (स्‍टेनलेक) लंबाई और पेस के कारण्‍ लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में शानदार गेंदबाज हैं। वो इस फॉर्मेट में बल्‍लेबाज को मुश्किल में डाल सकते हैं। केन (रिचर्डसन) के जाने से हम निराश हैं। लेकिन मुझे विश्‍वास है कि उनकी जगह पर जिस पेसर को हमने टीम में शामिल किया है वो हमारे लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

पढ़ें: सचिन का 16 साल से अजेय रिकॉर्ड क्‍या इस बार टूटेगा?

स्‍टेनलेक ने 51 टी-20 मैचों में कुल 62 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.95 रहा है। 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में स्‍टेनलेक के नाम 25 विकेट दर्ज हैं। पिछले वर्ष एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को बिग बैश लीग में चैंपियन बनाने में स्‍टेनलेक ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

TRENDING NOW

बीबीएल में स्‍टेनलेक ने 22.36 की औसत से कुल 11 विकेट लिए थे। स्‍टेनलेक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हिस्‍सा लिया था।