×

वर्ल्‍ड कप के मद्देेेेनजर केन रिचर्डसन ने T20 लीग से नाम वापस लिया

केन को इस टूर्नामेंट में डर्बीशायर की ओर से खेलना था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 11, 2019 5:59 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने आगामी वर्ल्‍ड कप के मद्देनजर टी-20 ब्‍लास्‍ट टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

पढ़ें: फाइनल में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

केन को इस टूर्नामेंट में डर्बीशायर की ओर से खेलना था। रिचर्डसन ने ये फैसला इसलिए लिया क्‍योंकि उन्‍हें चोटिल झाए रिचर्डसन की जगह ऑस्‍ट्रेलिया की वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है।

झाए का कंधा पाकिस्‍तान के खिलाफ यूएई में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गया था। झाए वर्ल्‍ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे। 28 साल के इस खिलाड़ी ने अपने क्‍लब डर्बीशायर से आग्रह किया था कि उन्‍हें कॉन्‍ट्रेक्‍ट से मुक्‍त किया जाए ताकि वो आगामी समर में अपने वर्कलोड को मैनेज कर सकें।

पढ़ें: बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी ने शिकायतों के लिए निकाला तरीका

झाए के जाने से क्‍लब के हेड ऑफ क्रिकेट डेव हटन बेहद निराश हैं। क्‍लब ने अब झाय की जगह अन्‍य गेंदबाज को ढूढना शुरू कर दिया है।

हटन ने क्‍लब की ऑफिशियल साइट पर कहा, ‘ केन के जाने से हम निराश हैं। हम नए गेंदबाज की तलाश में हैं। हमारे लिए कई खिलाड़ी उपलब्‍ध हैं। हमें इस बारे में जल्‍दबाजी करने की जरूरत नहीं है। हमारी टीम अच्‍छी है। हमें अच्‍छे गेंदबाज की तलाश है।’

TRENDING NOW

उधर विश्‍व कप में खेलने को लेकर केन काफी उत्‍साहित हैं। बकौल केन, ‘ विश्‍व कप में खेलने का सपना मैंने बचपन से संजोया था। मैं इसको लेकर काफी उत्‍साहित हूं। हालांकि इस स्‍तर पर मुझे झाय के लिए बुरा लग रहा है। मुझे याद है कि चार साल पहले 2015 में मैंने ये मौका गंवा दिया था।’