×

धीमी ओवर रेट पर लगा 6 रन का जुर्माना, विरोधी टीम 5 रन से जीती

इंग्‍लैंड के टी-20 ब्‍लॉस्‍ट में गुरुवार को केंट और सोमरसेट के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 17, 2018 5:46 PM IST

इंग्‍लैंड के टी-20 ब्‍लॉस्‍ट में गुरुवार को केंट और सोमरसेट के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया। केंट ने पहली पारी में 231/5 रन बनाए। जवाब में सोमरसेट की टीम निर्धारित ओवरों में 226/5 रन ही बना पाई। खास बात ये है कि स्‍लो ओवर रेट के कारण सोमरसेट पर छह रनों की पेनल्‍टी लगी। सोमरसेट ये मैच महज पांच रन से हारा।

सोमरसेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सैम बिलिंग्‍स की केंट टीम ने मैच की शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने शुरू किए। पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी बनी। सैम बिलिंग्‍स ने आठ चौकों की मदद से 35 गेंदों पर 57 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स ब्लेक 22 गेंद पर 43 रनों की आतिशी पारी खेली जिसकी मदद से केंट ने 20 ओवरों में 225 रन बनाए। सोमरसेट ने स्‍लो ओवर रेट से रन बनाए। जिसके कारण अंपायरों ने केंट के खाते में अतिरिक्‍त छह रन जोड़ने का फैसला लिया। केंट का स्‍कोर 231 रन हो गया और सोमरसेट को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्‍य मिला।

TRENDING NOW

बताया गया कि सोमरसेट ने एक गेंदबाज का ओवर खत्‍म होने के बाद दूसरे गेंदबाज को अटैक पर लाने में ज्‍यादा काफी वक्‍त लगाया, जिसके कारण उनपर पेनल्टी रन जोड़े गए। जवाब में सोमरसेट ने भी शानदार शुरुआत की। विशाल स्‍कोर का पीछा करने के दौरान टीम 20 ओवरों में 226 रन बनाने में तो कामयाब रही, लेकिन पेनल्‍टी रन नहीं बना सकी। अंत में केंट को पांच रनों से जीत मिली।