×

T20 BLAST: एसेक्स की खिताबी जीत में ऑलराउंडर साइमन हार्मर चमके

एसेक्स के कप्तान साइमन हार्मर ने 16 रन देकर 3 विकेट लेने के अलावा नाबाद 18 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 22, 2019 5:07 PM IST

एसेक्स ने शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में वोरसेस्टशायर को 4 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 ब्लास्ट खिताब अपने नाम किया।

पढ़ें: ‘ये कहना गलत है कि विश्व कप हार के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया’

टॉस जीतकर एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरसेस्टरशायर को 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन पर सीमित किया और फिर उसने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।

एसेक्स की ओर से टॉम वेस्टले ने 36, डेनियर लॉरेंस ने 23 और रवि बोपारा ने नाबाद 36 रन बनाए। वेस्टले ने 31 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए जबकि बोपारा ने 22 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।

वोरसेस्टरशायर की ओर से मोइन अली और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, वोरसेस्टरशायर ने रिकी वेसेल्स के 31, कप्तान मोइन अली के 32, पार्नेल के 19 और डेरिल मिचेल के 19 रन की बदौलत 145 रन का स्कोर खड़ा किया।

पढ़ें: धोनी ने खरीदी 90 लाख की कार, देखने फैंस की उमड़ी भीड़

वेसेल्स ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि अली ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

TRENDING NOW

एसेक्स की ओर से कप्तान साइमन हार्मर ने 16 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा लॉरेंस और बोपारा ने दो-दो विकेट लिए।