×

टी20 क्रिकेट अब विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकल चुका है- यशस्वी की तारीफ में क्या बोल गए सबा करीम

यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट अब रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकल गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 12, 2023 4:48 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने दावा किया है कि टी20 क्रिकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ चुका है. इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की पारी की भी तारीफ की.

जायसवाल ने कोलकाता के गेंदबाजों को काफी परेशान किया. जायसवाल ने सिर्फ 47 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक लगाया. उन्होंने पैट कमिंस और केएल राहुल के 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

जायसवाल ने इस सीजन में 575 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 52.27 का है. जायसवाल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है. उनका स्ट्राइक रेट 167.15 का है.

वहीं दूसरी ओर रोहित के लिए यह सीजन बहुत मुश्किल रहा है. पांच बार की चैंपियन टीम के कप्तान ने अभी 11 मैचों में 191 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 17.36 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 124.84 का है. कोहली ने 11 मैचों में 420 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 133.76 का रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जायसवाल की ताबड़तोड़ पारी के बाद इस युवा खिलाड़ी के बारे में बड़े दावे किए जा रहे हैं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने जायसवाल को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जायसवाल और सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली, को देखने के बाद यह साफ हो चुका है कि खेल अब विराट और रोहित से आगे बढ़ चुका है.

TRENDING NOW

सबा करीम ने अनिल कुंबले और हर्षा भोगले को टैग करके कहा, ‘जब आप जायसवाल और सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो यह साफ हो जाता है कि टी20 खेल अब रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकल गया है.’