युवा ऑलाराउंडर आफिफ हुसैन के 26 गेंदों पर खेली गई 52 रन की धुआंधार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 विकेट से पराजित कर दिया।
पढ़ें: स्मिथ ने किया साथी खिलाड़ियों का बचाव, कहा- परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आफिफ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। आफिफ के इंटरनेशनल करियर का ये पहला अर्धशतक है। वर्षा से बाधित इस 18-18 ओवर के मैच में बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया।
इससे पहले जिम्बाब्वे ने 5 विकेट पर 144 रन बनाए थे। मेजबान बांग्लादेश की टीम 60 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद 19 साल के आफिफ ने मोसादेक हुसैन के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।
पढ़ें: ‘सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा की सफलता बड़े लक्ष्य का पीछा करने में करेगी मदद’
मैच के अंतिम ओवर में नेविल मदजिवा ने आफिफ को आउट किया। हालांकि मोहम्मद सैफुद्दीन ने अगली दो गेंदों पर छह रन बटोरकर बांग्लादेश को जीत दिला दी। इस तरह से बांग्लादेश का पिछले छह मैचों (सभी फॉर्मेट) से चला आ रहा हार का क्रम भी टूट गया।
मोसादेक और आफिफ ने रिकॉर्ड साझेदारी की। मोसादेक 24 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने 32 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे की टीम एक समय 63 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
जिम्बाब्वे का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ इसी वेन्यू पर शनिवार को होगा।